Bihar Train News : मुजफ्फरपुर में असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर किया पथराव, बाल बाल बचे यात्री

Bihar Train News : मुजफ्फरपुर में असामाजिक तत्वों ने ट्रेन प

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलखंड के बीच एक बार फिर से ट्रेन पर पथराव हुआ है। गनीमत रही की ट्रेन में बैठे यात्री बाल बाल बच गए। हालांकि इस पत्थरबाजी की घटना में खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। अब पूरे मामले को लेकर रेल पुलिस जांच में जुट गई है। 

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के दूबहा और पूसा रेलवे स्टेशन के बीच का है। जहां आज नई दिल्ली से बरौनी को जा रही 02564 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलने के बाद दूबहा स्टेशन को पार कर पूसा स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। तभी कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। 

गनीमत यह रही की ट्रेन में बैठे यात्री को किसी तरह की चोट नहीं आई। हालांकि इस पत्थरबाजी की घटना में ट्रेन के खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। 

वहीं अब मामले की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना में वृद्धि देखी जा रही है। उसको देखते हुए अब रेल पुलिस को कहीं ना कहीं सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

मणिभूषण की रिपोर्ट