Bihar Train Accident: बिहार में रेल पटरी पर भड़के शोले , बिजली तार से टकराई आर्मी साजो-सामान लदी मालगाड़ी, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़िया रुकीं, परिचालन बाधित
Bihar Train Accident: रेल की पटरियों पर वो मंजर देखने को मिला, जिसने पल भर के लिए पूरे रेलवे महकमे की नींद उड़ा दी।
Bihar Train Accident: रेल की पटरियों पर वो मंजर देखने को मिला, जिसने पल भर के लिए पूरे रेलवे महकमे की नींद उड़ा दी। मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ सरपट दौड़ रही आर्मी जवानों का साजो-सामान लादे मालगाड़ी अचानक रेलवे के ओवरहेड बिजली तार से टकरा गई। टकराव इतना जबरदस्त था कि चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते ट्रेन के एक हिस्से में आग भड़क गई। अगर वक्त रहते हालात काबू में नहीं आते, तो यह वाकया एक खूनी रेल हादसे में तब्दील हो सकता था।
घटना के बाद मौके पर अपरा-तफरी का आलम ऐसा था कि हर तरफ अफरातफरी मच गई। रेलकर्मी हों या आसपास मौजूद लोग, सबकी सांसें अटक गईं। आग की लपटें देख यात्रियों के बीच भी दहशत फैल गई। रेलवे ने फौरन एहतियातन उस रूट पर रेल परिचालन ठप कर दिया। नतीजा ये हुआ कि कई घंटों तक मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह जाम रही।
इस वाकये का असर इतना गहरा पड़ा कि राजधानी एक्सप्रेस समेत कई वीआईपी गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर हिरासत में ले ली गईं। यात्री प्लेटफॉर्म पर परेशान नजर आए, कोई फोन पर सफाई दे रहा था तो कोई रेलवे की व्यवस्था को कोस रहा था। रेलवे कंट्रोल रूम में भी हालात हाई अलर्ट जैसे हो गए।
सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर दबिश देने पहुंची। आग पर काबू पाया गया और आर्मी साजो-सामान से लदी मालगाड़ी की फौरन मरम्मत कर उसे सुरक्षित रवाना किया गया। राहत की बात ये रही कि इस पूरे वाकये में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, वरना अंजाम बेहद संगीन हो सकता था।
फिलहाल रेलवे की टीमें ट्रैक और बिजली तारों की बारीकी से जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त करने के बाद ही परिचालन सामान्य किया जाएगा। मुजफ्फरपुर की इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है, कि जरा-सी चूक कैसे बड़े हादसे की इबारत लिख सकती है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा