Bihar News: बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा गहराया, 24 घंटे के लिए रहे सावधान
Bihar News: बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है ऐसे में मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

Bihar News: बिहार में मानसून की सक्रियता अब कम हो गई है। लेकिन नेपाल और झारखंड में हुई भारी बारिश से बिहार में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। ताजा मिली जानकारी अनुसार नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद बागमती नदी में उफान आ गया है। जिससे मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। खासकर कटरा प्रखंड के इलाकों में स्थिति गंभीर होती जा रही है।
बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर
कटरा प्रखंड में बागमती नदी पर बने पीपा पुल पर जलस्तर बढ़ने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। इसके चलते करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कभी भी टूट सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार जलस्तर में हो रही वृद्धि से दहशत का माहौल है। लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और छोटी गाड़ियों के जरिए पीपा पुल पार कर रहे हैं।
प्रशासन का अलर्ट
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को भी सतर्क रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी भी की जा रही है। अगर जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा तो अगले 24 घंटे में कई गांवों का संपर्क कट सकता है, जिससे जनजीवन पर बड़ा असर पड़ सकता है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट