Muzaffarpur girl kidnapping: बिहार में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला! हिंदू के नाम पर मुस्लिम युवक पर पुलिस ने की कार्रवाई, 48 घंटे में की बरामदगी

Muzaffarpur girl kidnapping: मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी युवक निजामुद्दीन उर्फ मनोज राय को गिरफ्तार करते हुए बच्ची को बरामद कर लिया। पढ़ें पूरा मामला।

Muzaffarpur girl kidnapping
4 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला- फोटो : news4nation

Muzaffarpur girl kidnapping: मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।घटना 8 जुलाई दोपहर की है जब बच्ची की मां पिंकी देवी घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। उसी समय आरोपी युवक, जो खुद को मनोज राय नाम से पहचानता था लेकिन असल में निजामुद्दीन था, वहां पहुंचा और पानी पीने के लिए कहा।

जैसे ही मां पानी लाने घर के अंदर गई, आरोपी युवक बच्ची को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने आरोपी का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह मासूम को लेकर भाग निकला।

हिंदू नाम से छिपा मुस्लिम युवक

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवक असल में छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला निजामुद्दीन है, लेकिन वह अपने ससुराल मुजफ्फरपुर के मोजामा गांव में मनोज राय के नाम से रहता था।आसपास के लोगों को वह हिंदू धर्म से जुड़ा बताता था और धीरे-धीरे मेल-जोल बढ़ाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया था।यह बात पुलिस जांच के दौरान सामने आई कि उसने पहले भी ऐसी घटनाएं करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस बार वह मासूम बच्ची को लेकर भाग निकला।

मां का आवेदन और पुलिस की कार्रवाई

बच्ची के अपहरण के बाद मां पिंकी देवी ने तुरंत पारू थाना में आवेदन दिया। आवेदन में साफ बताया गया कि किस तरह आरोपी युवक ने पानी मांगने के बहाने घर के बाहर से बच्ची को अगवा कर लिया।पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्राथमिकी दर्ज की और एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई।पुलिस टीम ने आरोपी के ससुराल मोजामा सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

48 घंटे में मासूम की बरामदगी और आरोपी गिरफ्तार

कड़ी मेहनत और सघन जांच के बाद पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के भीतर मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।आरोपी युवक निजामुद्दीन उर्फ मनोज राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और अब उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।एसडीपीओ कुमार चंदन ने प्रेस को बताया कि हमने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इलाके में राहत और प्रशंसा

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद इलाके में राहत का माहौल है।स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की है और कहा है कि इतनी जल्दी कार्रवाई से जनता में कानून-व्यवस्था पर विश्वास बढ़ा है। साथ ही, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अजनबियों पर भरोसा न करने की अपील भी की है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट