वोट चोरी कर भाजपा सत्ता में आती है, 11 साल के शासन में पीएम मोदी ने युवाओं को दिया धोखा, मुकेश सहनी नेे लगाया आरोप

वोट चोरी कर भाजपा सत्ता में आती है, 11 साल के शासन में पीएम

Muzaffarpur  -  विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज वोटर अधिकार यात्रा के 11 वें दिन मुजफ्फरपुर में एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा  कि यह धरती  शहीद जुब्बा सहनी की धरती है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी।

 उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लोकतंत्र आया। बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया जिसमें दलित, अति पिछड़ों , गरीबों को सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया गया। जब राजतंत्र था तब लोग दलितों के हाथ से पानी नहीं पीते थे।

 उन्होंने कहा कि देश मे जब लोकतंत्र आया तब एक मल्लाह का बेटा प्रदेश में मंत्री बन सका। आज यही लोकतंत्र खतरे में हैं। आज भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग मिलकर इस देश मे वोट चोरी कर रहा है और सत्ता में बैठे हुए है। 

 श्री सहनी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है और अच्छा काम नहीं करने वाले नेताओं को पांच साल में  बदलने का समय आता है। 2014 में नरेंद्र मोदी ने कई वादे किए थे जिसमें 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन वे नहीं दिए। आज वे तीन बार से पीएम बन रहे हैं। क्योंकि वे आपके वोट से वह पीएम नहीं बन रहे वोट चोरी कर पीएम बन रहे हैं। 

बिहार के पूर्व मंत्री श्री सहनी ने कहा कि आने वाले समय में हमलोग बेहतर काम करेंगे। बिहार में हमलोग किसी हाल में वोट चोरी नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्होंने लोगों से साथ आने का आह्वान किया।