Bihar News : बिहार के सरकारी अस्पताल में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने जमकर काटा बवाल, दवा और सुई नहीं मिलने का लगाया आरोप

MUZAFFARPUR : दवा तथा सुई नहीं मिलने से नाराज भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने औराई पीएचसी में आज जमकर हंगामा किया है। साथ ही वहां के कर्मी पर कई लापरवाही के भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि सुबह 11 बजे प्रखंड क्षेत्र के रामपुर से एक महिला आई और पैर में दर्द होने पर दवा तथा सूई के लिए दवा काउंटर तथा डॉक्टर से मिलकर इलाज के लिए बोली। लेकिन करीब 3 घंटे से ऊपर बीत जाने के बाद ना तो दवा काउंटर पर मौजूद कर्मी उनकी बात सुने और न ही डॉक्टर साहब। जिसके बाद भाजपा की महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गयी और जमकर हंगामा करने लगी।
दरअसल यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब आधे घंटे से ऊपर तक चली। इसके बाद दवा काउंटर पर मौजूद कर्मी ने खानापूर्ति के लिए दर्द का मलहम और दवा देकर घर जाने की बात कह दी। जबकि महिला का कहना था कि डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन दे दिया जाता तो 5 दिनों से पैर का दर्द हो रहा है ठीक हो जाता। लेकिन डॉक्टर साहब तनिक भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते है।
आपको बता दें कि महिला की पहचान रामपुर गांव निवासी गीता चौधरी के रूप में हुई है। गीता चौधरी विजेंद्र चौधरी नाम के व्यक्ति का परिचय देते हुए भाजपा कार्यकर्ता होने की बात कही है। सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग एक तरफ हाईटेक स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करती है लेकिन आज डॉक्टर तथा अस्पताल में दवा काउंटर पर मौजूद कर्मी ने यह साबित कर दिया की बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से भी बदतर है। जिसका उदाहरण यह महिला है और इस महिला ने पूरे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है।
वहीं पूरे मामले पर पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी डॉ. दिव्या ने बताया कि डॉक्टर साहब को बोल दिया गया है इंजेक्शन देने के लिए। इधर खबर लिखे जाने तक पीड़ित महिला गीता चौधरी को डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन नहीं दिया गया था। महिला गीता चौधरी का यह भी आरोप है कि अस्पताल में पीएचसी प्रभारी कभी नहीं रहती हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट