Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में चार दिन से अपहृत बच्चे का खेत में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में चार दिन पूर्व अपने ही गांव से भोज खाकर लौटने के दौरान एक 5 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया गया था। घटना के चार दिनों के बाद आज पांच वर्षीय मासूम का अपने ही घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एक खेत से शव बरामद हुआ है। शव बरामद होते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही औराई थाना और एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर साथ में एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सराहचिया गांव का है। जहाँ बीते गुरुवार को औराई थाना क्षेत्र के सराहचिया गांव निवासी शंभु सहनी के 5 वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने गांव से ही भोज खाकर वापस अपने घर को लौट रहा था। इसी दौरान उस मासूम का अपहरण कर लिए जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद परिजनों ने औराई थाने के पुलिस को अपने पुत्र के अपहरण किए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी हुई थी। इसी दौरान आज मासूम अमन का शव उसके घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एक खेत से बरामद हुआ है।
मामले की सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया की बीते गुरुवार को औराई थाना क्षेत्र के सराहचिया गांव निवासी शंभु सहनी के 5 वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने गांव से ही भोज खाकर लौट रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने कुछ लोगों के ऊपर अपने पुत्र के अपहरण का आरोप लगाया था। आज उस 5 वर्षीय अमन कुमार का घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एक मकई के खेत से शव को बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है की हत्या का क्या कुछ कारण है। वही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट