Anant Singh Bail Rejected : जेल से बाहर नहीं आएंगे 'छोटे सरकार', दुलारचंद यादव मर्डर केस में अनंत सिंह की बेल रिजेक्ट

Anant Singh Bail Rejected - मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दुलारचंद यादव हत्याकांड में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। इस फैसले के बाद अनंत सिंह का जेल से बाहर आना फिलहाल मुश्किल हो गया है।

Anant Singh Bail Rejected : जेल से बाहर नहीं आएंगे 'छोटे सरक

Patna - मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से बड़ी निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार करते हुए उनकी जमानत याचिका (Bail Plea) को सिरे से खारिज कर दिया है।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मांगी थी बेल अनंत सिंह ने चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। उनके वकीलों ने कोर्ट में दलीलें पेश कीं, लेकिन अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेल देने से मना कर दिया।

जेल में ही कटेगी रातें इस फैसले के बाद यह तय हो गया है कि अनंत सिंह को अभी जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। वर्तमान में वे बेऊर जेल में बंद हैं। कोर्ट के इस सख्त रुख को बाहुबली नेता के लिए एक बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है।

Report - ranjan kumar