bihar politics - मुस्लिम-यादव नहीं, चिराग ने बताया एमवाई का असली मतलब, सभा में लगे मुख्यमंत्री बनाने के नारे

bihar politics - मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि आनेवाला चुनाव तय करेगा कि बिहार का भविष्य कैसा होगा।

bihar politics - मुस्लिम-यादव नहीं, चिराग ने बताया एमवाई का

Muzaffarpur -लालू यादव और राजद के लिए एमवाई का मतलब मुस्लिम यादव है। जिनके बदौलत वह तीन दशक से  बिहार में राजनीति कर रहे  हैं। अब चिराग पासवान ने एमवाई का नया मतलब बताया है। मुजफ्फरपुर में आयोजित लोजपा-रामविलास की जनसभा में चिराग ने एमवाई को लेकर नया मतलब बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए MY का मतलब M से महिलाएं और Y से युवा हैं। इस दौरान सभा में जुटी भारी भीड़ ने चिराग के लिए ''हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो' के नारे भी लगाए। 

 चुनाव तय करेगा कैसा होगा हमारा भविष्य


पार्टी की ओर से मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज मैदान आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए चिराग ने राजद, कांग्रेस और अपने चाचा पशुपतिनाथ पारस पर भी निशाना साधा। चिराग ने कहा, 'बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव निर्धारित करेगा कि हम लोगों का पांच साल का भविष्य कैसा होगा। ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस चुनाव की गंभीरता को समझे।' 'कहीं गलती से इस चुनाव में हमसे कोई चूक हुई तो अगले 5 साल हम सबके लिए पिछड़ेपन का शिकार होना पड़ेगा।'

इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी के MY फैक्टर पर चिराग ने नया फॉर्मूला भी दिया। चिराग ने कहा, मेरे लिए MY का मतलब M से महिलाएं और Y से युवा हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं ऐसे दिन की कल्पना करता हूं कि दिल्ली के लड़के रोजगार के लिए बिहार आएंगे। वहां के लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार आएंगे। हमें बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा हूं।'

'चुनाव आएंगे तो कई राजनेता आएंगें। विकास की बातें करेंगे। कांग्रेस और राजद वालों से पूछिएगा कि लंबा समय आपको शासन करने का समय दिया था। इतने साल के बाद भी बिहार विकसित क्यों नहीं हुआ।'

मुझे खत्म करने की हुई साजिश

उन्होंने आगे कहा, 'पिता के जाने के बाद मुझे और मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश की गई। जब चिराग आगे बढ़ता है तो विपक्षी चिराग को समाप्त करने का षड्यंत्र रचते हैं।'

'पहले इन्होंने सोचा कि पहले इसे परिवार से अलग करो, चिराग टूट जाएगा। चिराग नहीं टूटा। फिर सोचा कि चिराग को पार्टी से निकाल दो, फिर सोचा चिराग को इसके घर से सड़क पर फेंकवा दो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चिराग ने कहा, 'जो ऐसा सोचते हैं कि चिराग समाप्त हो जाएगा, वे भूल जाते हैं कि चिराग शेर का बेटा है।'