Bihar News: ठंड में घरों में सो रहे थे लोग तभी लगी भीषण आग, नौ परिवारों का आशियाना जलकर राख, मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी में नौ परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि ठंड में सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया।
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरपुर बोअरिया गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां देर रात अचानक लगी आग से करीब नौ परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना के समय सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे।
अचानक उठीं आग की लपटें
अचानक उठीं आग की लपटों से गांव में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह जान बचाकर लोग घरों से बाहर निकले। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था परिवार
हालांकि, तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। अगलगी की इस घटना में पीड़ित धर्मेंद्र दास ने बताया कि उनके घर में अगले माह बेटी की शादी होनी थी। शादी के लिए रखे गए जेवरात, कपड़े और करीब 60 हजार रुपये नकद आग की भेंट चढ़ गए।
ग्रामीणों में मचा कोहराम
इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, आग से कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से नुकसान के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि पीड़ित परिवारों ने राहत और मुआवजे की मांग की है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट