Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुल ध्वस्त होने से कई गांवों के लोगों की बढ़ी परेशानी, औराई विधायक रामसूरत राय पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुल ध्वस्त होने से कई गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके बाद ग्रामीणों ने औराई विधायक रामसूरत राय के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है.......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुल ध्वस्त होने से कई गांवों के
विधायक के खिलाफ गुस्सा - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : एक तरफ औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ एक ग्रामीण पुल कई महीनो से ध्वस्त है। जिस कारण वहां के स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं अब वहां के लोगों को औराई प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए अतिरिक्त चार से पांच किलोमीटर की दूरी का सफर तय करना पड़ता है। जिस कारण कहीं ना कहीं अब वहां के स्थानीय लोग बीजेपी विधायक के खिलाफ आक्रोशित दिख रहे हैं। 

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बेसी व बैजनाथ बेसी मुख्य मार्ग के बीच एक पूल जिसका निर्माण 5 वर्ष पहले हुआ था। अब वह करीब 3 माह पहले ध्वस्त हो गया। लेकिन आज तक न तो वहां के स्थानीय बीजेपी विधायक या फिर स्थानीय प्रतिनिधि इस पुल को बनाने की पहल की है। जिस कारण आधा दर्जन से ऊपर गांव के लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया हुआ है। 

बता दे की यह मार्ग औराई प्रखंड के हरपुर बेसी व बैजनाथ बेसी मुख मार्ग होते हुए परसामा टोला से होकर औराई प्रखंड कार्यालय को जाता है। लेकिन अब पुल ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रहा है। इधर स्थानीय लोग तथा महिलाओं का यहां के विधायक रामसूरत राय के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

जब मामले को लेकर मीडिया कर्मी वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करने की कोशिश की तो वहां के स्थानीय लोग भाजपा विधायक रामसूरत राय पर भड़क गए और कहा कि जब से वोट लेने के बाद उन्होंने औराई से जीत दर्ज की है। तब से उस गांव में उन्होंने कदम तक नहीं रखा है। स्थानीय लोगों ने कहा की औराई के भाजपा विधायक औराई में विकास की बात करते हैं तो जरा यहां आकर हम लोगों को बताएं कि औराई के किस क्षेत्र में उन्होंने विकास किया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट