MUZAFFARPUR : कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्ण अल्लावारु आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने शहर के तिलक मैदान रोड स्थित रामदयालु सिंह स्मृति भवन में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा के तमाम कांग्रेस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अल्लावारु ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्णा अल्लावारु ने बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जिनको जेल में होना चाहिए था। उन्हें मंत्री बनाया गया है। यह मंत्रिमंडल विस्तार नहीं, बल्कि हिस्ट्री शीटरो का विस्तार है। जिन पर हत्याओं का आरोप है। उन्हें चुनाव से पहले मंत्री बनाकर मोदी, शाह और नीतीश ने यह बता दिया है कि लॉ एंड आर्डर की कोई तवज्जो नहीं है। असली जंगलराज डबल इंजन की सरकार चला रही है। वहीं इस दौरान गठबंधन में रहकर चुनाव की बात को लेकर कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने कहा कि हमारी पूरी ताकत कांग्रेस को मजबूत करने में लगी हुई है। समय पर कोई भी फैसला लिया जाएगा।
वहीं मंच से सम्बोधित करते हुए कांग्रेस बिहार प्रभारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं, बस मन की बात करते है। ये शिकारी है। फिर जाल बिछायेंगे। लेकिन फंसना नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा के मामले में सरकार पूरी तरह फेल है। हमें अपने आंतरिक झगडे खत्म कर कांग्रेस को एकजुट मजबूत बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व MLC डॉ मदन मोहन झा सहित प्रदेश के कई सीनियर कांग्रेस नेता मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट