Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूटने पहुंचे अपराधी, पुलिस ने कई किलोमीटर तक किया पीछा,हथियार के साथ दो को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : पटना में शुक्रवार की देर रात जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक लूटने पहुंचे दो अपराधियों को पकड़ लिया।
घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा की है। जहाँ अपराधी बंधन बैंक को लूटने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा किया और दो अपराधियों को पकड़ लिया। जहाँ पुलिस ने मौके से बाइक और हथियार बरामद किया है।
मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ टाऊन टू विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पकड़े गए दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
बताते चलें की मुजफ्फरपुर में आये दिन अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट