Bihar News: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, साल के आखिरी दिन भी अपराधियों का तांडव

Bihar News: नए साल से पहले एक बार फिर मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां अज्ञात अपराधियों युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गोली मारकर युवक की हत्या
गोली मारकर युवक की हत्या - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। साल के आखिरी दिन भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां सुबह सुबह बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। 

अपराधियों का तांडव 

दरअसल, पूरा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव, वार्ड संख्या दो निवासी जगदेव पंडित के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। 

युवक की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि अर्जुन कुमार औराई बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था और देर शाम काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बलिया मध्य विद्यालय के समीप पीपल के पेड़ के पास पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के सीने में एक गोली लगी है। 

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट