Bihar News: BLO कार्य में लगी लापता शिक्षिका का मिला शव, शिक्षक संघ ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में लापता शिक्षिका का शव पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दो दिनों से शिक्षिका लापता थीं। वहीं बीते दिन ही परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी।

लापता शिक्षिका
लापता शिक्षिका का मिला शव - फोटो : social media

बिहार के मुजफ्फरपुर से बीते दिन एक बड़ी घटना सामने आई है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 58 वर्षीय शिक्षिका आशा मिन्ज अचानक लापता हो गई थी। वे मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हौली नई तालीम में कार्यरत थीं। वहीं अब महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉर्ट लेन और पड़ाव पोखर के बीच रेलवे ट्रैक के शुक्रवार देर रात मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। शव 58 वर्षीय आशा मिंज का है। जो काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला नीतीश्वर मार्ग की रहने वाली और नगर थाना क्षेत्र स्थित नई तालिमा स्कूल में सहायक शिक्षक थीं।

बीएसओ कार्य से थी दवाब में 

परिजनों के अनुसार आशा मिंज दो दिनों से लापता थीं। उनके भाई अजय मिंज ने शनिवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार का कहना है कि आशा मिंज को बीएलओ का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया था और वे लंबे समय से इसके दबाव में थीं। वहीं शिक्षिका की शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेन की चपेट में आने से मौत 

मिठनपुरा थानेदार पंकज कुमार संतोष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद कर अज्ञात महिला के रूप में यूडी केस दर्ज किया था। पोस्टमार्टम के बाद मेडिकल कॉलेज में शव की पहचान कराई गई। जहां भाई अजय मिंज ने शिक्षिका के रूप में पहचान की।

परिवार और शिक्षकों का आरोप

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम आशा मिंज घर से बिना बताए निकलीं। उनका मोबाइल और बैग घर पर ही रह गया था। इसके बाद से वे लापता थीं। हेडमास्टर सह प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राजीव कुमार ने कहा कि आशा मिंज बीएलओ के अतिरिक्त कार्य से तनाव में थीं। विभागीय नियमों के अनुसार शिक्षकों को जबरन गैर-शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकता, फिर भी उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।