Bihar News: मुजफ्फरपुर में तबाही का बवंडर, मिनट भर की आंधी में उजड़ गए घर, ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से किशोर समेत चार की मौत

Bihar News: बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश और आंधी-तूफान ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है।

Bihar News: मुजफ्फरपुर में तबाही का बवंडर,  मिनट भर की आंधी
बवंडर ने मचाई तबाही - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश और आंधी-तूफान ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है। राजधानी पटना से लेकर उत्तर बिहार तक आसमान से गिरते कहर ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में शनिवार को आई आंधी और बारिश ने मानो बर्बादी की कहानी लिख दी। सिर्फ एक मिनट के बवंडर ने तीन पंचायतों चैनपुर, वाजिदपुर और काजीइंडा में दर्जनों घरों और पेड़ों को जमींदोज कर दिया। चैनपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर और बिजली पोल गिरने से उसमें दबकर किशोर समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में चैनपुर निवासी मो. फैजल (14) भी शामिल है, जो ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक उठे बवंडर से लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। कई ऑटो और टोटो यात्रियों ने चलते-चलते ही वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। एनएच 122 पर पेड़ गिरने से मदरसा चौक से काजीइंडा चौक तक आवागमन घंटों ठप रहा। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। वहीं, मदरसा चौक और काजीइंडा चौक पर दर्जनों छोटी-बड़ी दुकानें धराशायी हो गईं।

बवंडर का असर सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहा। चैनपुर वाजिद गांव में निजी स्कूल का एस्बेस्टस उड़ जाने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। जिले के दर्जनभर गांवों में एस्बेस्टस गिरने से दो बच्चियों के पैर टूट गए और कई लोगों को चोटें आईं। मनियारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मृतक किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

इधर, मीनापुर प्रखंड के राघोपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय और हरका कल्याण सरकारी स्कूल की दीवारें भी तेज हवा में गिर गईं। खेतों में लगी धान और मक्का की फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसान मायूस हैं। मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में अब भी दहशत और तबाही के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं  "इतनी तेज आंधी पहले कभी नहीं देखी, सबकुछ पलभर में उजड़ गया।"

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट