Bihar Crime : साधु बनकर शातिर ठगों ने महिला को दिया गहने डबल करने का लालच, लोगों ने की जमकर पिटाई, पुलिस के किया हवाले

Bihar Crime : साधू के वेश में शातिर ठगों ने महिला से गहने ठग लिए. जिसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.....पढ़िए आगे

Bihar Crime : साधु बनकर शातिर ठगों ने महिला को दिया गहने डबल
शातिर ठग गिरफ्तार - फोटो : MANISBHUSHAN

MUZAFFARPUR : साधु के भेष में पहुंचे दो ठगों ने महिला को गहना डबल करने का लालच देकर लाखों रुपए की ज्वैलरी की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गए।  मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर दो ठगो को पकड़ा।  फिर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के जमहरुआ पंचायत के जगदीशपुर गांव का है। 

आज दोपहर साधु के रूप में दो ठग भोला राय के घर पर पहुंचे। उस समय भोला राय की पत्नी घर से बाहर थी और उनका पुतोह घर पर अकेली थी। तभी साधु के भेष में पहुंचे दोनों ठगो ने उनके पूतोंह को गहना डबल कर देने की बात कह कर गहना घर से लाने को बोला। जिसके बाद दोनों ठगो के झांसे मे महिला आ गई और घर से गहना लाकर बाबा को डबल करने के लिए दे दिया। 

इसके बाद बाबा ने महिला को स्नान कर आने के लिए बोला और जब तक महिला स्नान करने गई। तब तक दोनों बाबा महिला के सभी गहने लेकर मौके से फरार हो गये। जब महिला स्नान करके आई और दोनों बाबा को वहां पर नहीं देखी तो फिर महिला शोर मचाने लगी। वही जब पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों को हुआ तो स्थानीय लोगों ने दोनों ठगों का पीछा करना शुरू किया और कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बाबा को पकड़ लिया। 

पहले जम कर दोनों ठगो की पिटाई स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया। फिर मामले की सूचना मनियारी थाना की पुलिस को दिया गया। वही सूचना पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस ने दोनों ठगों को अपने हिरासत मे ले लिया है। हिरासत में लिए गए ठग से पुलिस पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट