Bihar News : मुजफ्फरपुर में शहीद जवान के घर पहुंचे डीएम और एसएसपी, परिजनों से की मुलाकात, शहीद जवान की पत्नी को सौंपा 21 लाख रूपये का चेक

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शहीद जवान के घर जाकर डीएम और एसएसपी ने परिजनों ने मुलाकात की. इस मौके पर शहीद की पत्नी को 21 लाख रूपये का चेक दिया गया.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शहीद जवान के घर पहुंचे डीएम और ए
शहीद के घर पहुंचे डीएम और एसएसपी - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिला के सरैया प्रखंड के शिवरी अम्मा (गिद्दा ) गाँव के वीर सपूत, भारतीय सेना में सूबेदार पद पर पदस्थापित स्व. (शहीद) राकेश कुमार अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग सेक्टर के सुरवा संभा क्षेत्र में ऑपरेशनल मूव के दौरान लापता हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर 18 अगस्त को बरामद हुआ। आज शहीद का  पार्थिव शरीर उनका  पैतृक गांव शिवरी अम्मा (गिद्दा)पहुंचा।

शहीद के बलिदान को अश्रुपूरित नेत्रों से नमन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शिवरी अम्मा , गिद्दा गाँव पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट की।  उन्होंने शहीद की पत्नी एवं परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए गहरी संवेदना प्रकट की तथा सरकार की ओर से हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री बिहार द्वारा सैनिक शहादत पर घोषित 21 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि अंतर्गत जिलाधिकारी सेन ने आज शहीद की पत्नी मधु सिंह को 21 लाख रू. का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी सह विंग कमांडर ओमेंद्र त्रिपाठी  सहित  काफी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन उपस्थित  थे। 

उन्होंने  कहा कि सूबेदार स्व. राकेश कुमार ने देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका शौर्य, साहस और कर्तव्यनिष्ठा न केवल जिले, बल्कि पूरे राज्य और राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट