मुसहरी की मधुबनी पंचायत बनेगी मॉडल; डीएम–एसएसपी ने परखी विकास योजनाओं की हकीकत

मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मुसहरी की मधुबनी पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कन्या विवाह मंडप, स्वास्थ्य केंद्र और 89 करोड़ की सड़क परियोजना पर सख्त निर्देश दिए ।

मुसहरी की मधुबनी पंचायत बनेगी मॉडल; डीएम–एसएसपी ने परखी विका

Muzaffarpur - जिला प्रशासन पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है । इसी कड़ी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने मुसहरी प्रखंड की मधुबनी पंचायत का व्यापक निरीक्षण किया । डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक गांव और टोले तक विकास की रोशनी पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य निष्पादन के लिए उप विकास आयुक्त (DDC) को प्रभावी मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो ।

शिक्षा और खेल: रचनात्मकता के साथ बढ़ेंगे कदम

अधिकारियों ने मधुबनी पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का अवलोकन किया, जहाँ बच्चों के लिए एक विशेष रचनात्मक भवन तैयार किया गया है । विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक और मनभावन चित्र उकेरे गए हैं ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रचनात्मक रुचि बढ़े 。 इसके साथ ही, मनरेगा योजना के तहत विद्यालय परिसर में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसी खेल गतिविधियों की व्यवस्था की गई है 。

स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर जोर

ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय न जाना पड़े, इसके लिए पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है । यहाँ डॉक्टर और नर्स की तैनाती कर इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, जिससे लोगों के समय और धन की बचत होगी 。 वहीं, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 'जीविका भवन' का निर्माण कराया गया है, जो स्थानीय जीविका दीदियों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए एक स्थाई मंच प्रदान करेगा 。

सामाजिक सौगात: मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया गया । इस योजना का उद्देश्य पंचायत स्तर पर ही बेटियों की शादी के लिए आधुनिक, सुरक्षित और सुसज्जित सुविधा उपलब्ध कराना है । इससे गांव के लोगों को अपने घर के पास ही विवाह आयोजन का अवसर मिलेगा और उन पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ में भी कमी आएगी 。

पर्यावरण संरक्षण: जल-जीवन-हरियाली को बढ़ावा

डीएम ने पंचायत में बन रहे 'मनरेगा पार्क' और वृहद जलाशयों के निर्माण की सराहना की 。 'जल-जीवन-हरियाली अभियान' के तहत यहाँ सघन वृक्षारोपण और जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं 。 इन जलाशयों के निर्माण से न केवल पर्यावरण सुरक्षित होगा, बल्कि यह भविष्य में स्थानीय किसानों और आम लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे 。

सड़क निर्माण: चांदनी चौक से बखरी पथ का कायाकल्प

जिलाधिकारी ने चांदनी चौक से बखरी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया । मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित इस महत्वपूर्ण पथ के लिए 89 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी । डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य में और गति लाने तथा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करने का सख्त निर्देश दिया । इसके उपरांत उन्होंने बाजार समिति परिसर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया ।

Report - mani bhushan sharma