Bihar News : मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर पर 13 घंटे तक ईडी की टीम ने किया रेड, पुलिस ने देवर को हिरासत में लिया....
Bihar News : मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर पर ईडी की टीम ने 13 घंटे तक छापेमारी की. वहीँ मौके से मुखिया के देवर को हिरासत में ले लिया है......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : जिले के सकरा प्रखंड के बिशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सुबह सुबह छापेमारी की. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले की गई है. ED की टीम करीब 13 घंटो तक जांच पड़ताल करने के बाद वापस हुई है. वहीं ED की कार्रवाई के बाद सकरा थाना की पुलिस ने मुखिया के देवर सुजीत मिश्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि जांच के दौरान ED की टीम को क्या कुछ मिला है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दुसरी ओर मुखिया बबिता देवी ने बताया कि की ED की टीम उनके देवर सुजीत मिश्रा से पूछताछ करने आई थीं और पूछताछ के बाद वापस लौट गई है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कथित तौर पर अवैध शराब तस्करी और इससे जुड़ी संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है. मुखिया बबिता देवी के देवर सुजीत मिश्रा पर पहले से ही शराब तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.
आरोप है कि इसी अवैध धंधे के जरिए उन्होंने बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की है. इसी को लेकर ईडी की टीम छापेमारी की है. इस दौरान घर के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी. सुरक्षा को लेकर मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी तैनात किया गया था है. ईडी की टीम को सुजीत मिश्रा और उनके परिवार द्वारा शराब तस्करी के माध्यम से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई हैं.
इसी के आधार पर यह छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान टीम घर के कागजात, बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की जांच की है. फिलहाल जांच में क्या कुछ सामने आया है. इसके बारे में ईडी की टीम बिना कुछ बताए हुए निकल गई है. वहीं शराब तस्करी करने के मामले में सकरा थाना पुलिस मुखिया के देवर सुजीत मिश्रा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट