Bihar news - DM ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश: पेट्रोल लेकर पहुँचा बुजुर्ग किसान, मची अफरा-तफरी
Bihar news - अपनी जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से छुड़ाने में नाकाम बुजुर्ग किसान ने डीएम ऑफिस परिसर में जान देने की कोशिश की। हालांकि वह कामयाब नहीं हो पाया।

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय परिसर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक बुजुर्ग किसान पेट्रोल की बोतल लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा और आत्मदाह की कोशिश करने लगा। किसान की पहचान मुशहरी प्रखंड के रोहुआ राजा राम गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित हैं।
पेट्रोल से भरी बोतल हाथ में, शिकायत की फाइल जेब में और आंखों में आंसुओं के साथ वह सीधे डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचा। इससे पहले कि वह आग लगाता, वहां तैनात डीएम के बॉडीगार्ड ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल छीन ली और आत्मदाह की कोशिश को विफल कर दिया।
पुश्तैनी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा
श्याम बिहारी सिंह का आरोप है कि उनके पुश्तैनी खेत पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, खेत में लगे करीब दो लाख रुपये की लीची भी लूट ली गई। वह 2016 से लेकर अब तक कई स्तरों पर शिकायत कर चुके हैं।
9 साल से न्याय का इंतजार
उन्होंने बताया कि पहले जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया, जिस पर 14 दिसंबर 2016 को आदेश जारी हुआ। इसके अनुपालन में 3 अप्रैल 2018 को अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर द्वारा भी निर्देश दिया गया, लेकिन आज तक कोई अमल नहीं हुआ।
प्रशासनिक उपेक्षा के बाद लिया निर्णय
श्याम बिहारी ने तत्कालीन अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारियों पर भू-माफिया से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासनिक उपेक्षा और बीमारी से परेशान होकर उन्होंने आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाया। घटना के बाद SDM पूर्वी अमित कुमार ने किसान से बातचीत की और आश्वस्त किया कि मामले की जांच करवाई जाएगी।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा