Bihar Former Minister Threat: कौन है बिहार के पूर्व मंत्री जिसको मिल रही है जान से मारने की धमकी! पुलिस ने सोशल मीडिया कमेंट पर FIR किया दर्ज

Bihar Former Minister Threat: पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी को फेसबुक पर 'एनकाउंटर' की धमकी मिली। पुलिस ने IPC 351(2), 352 और IT Act 66(D) के तहत FIR दर्ज की। तकनीकी टीम धमकी देने वालों की पहचान में जुटी।

 Bihar Former Minister Threat
बिहार के पूर्व मंत्री को मिली धमकी!- फोटो : social media

 Bihar Former Minister Threat:  बिहार के पूर्व मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सोशल मीडिया पर मिल रही जानलेवा धमकियों ने मामला बेहद संवेदनशील बना दिया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद सदर थाना ने कई गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला ऑनलाइन धमकियों और पुराने विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा तनाव, मतगणना वाले दिन भी हुआ था विवाद

मंसूरी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि मतगणना के दिन उनकी गाड़ी को घेरने और उस पर हमला करने की कोशिश की गई थी। उस समय उन्होंने माहौल को शांत रखने का प्रयास किया, इसलिए मामला आगे नहीं बढ़ा। लेकिन कुछ दिनों बाद फेसबुक पर लगाए गए एक वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणियां आने लगीं। इन्हीं टिप्पणियों में एक व्यक्ति ने उन्हें ‘एनकाउंटर’ की धमकी तक दे डाली। मंसूरी का कहना है कि ऐसी धमकियां उनके जीवन के लिए वास्तविक खतरा पैदा करती हैं।

संदिग्ध गतिविधियां बढ़ीं, पूर्व मंत्री ने जताई सुरक्षा की चिंता

पूर्व मंत्री के अनुसार हाल के दिनों में कुछ अजनबी लोग उनके घर के आसपास और कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से उन्हें लगता है कि धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने आशंका जताई कि परिस्थितियाँ उनके लिए जोखिमपूर्ण हो सकती हैं और इसलिए सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

कानून की नजर में मामला गंभीर, तीन सख्त धाराओं में केस दर्ज

इस घटना को पुलिस ने अत्यंत गंभीर मानते हुए IPC की धारा 351(2), धारा 352 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) के तहत मामला दर्ज किया है। ये धाराएं जान से मारने की धमकी, हमला करने का प्रयास और डिजिटल माध्यम से डराने या धोखे का अपराध साबित होने पर सख्त सजा का प्रावधान रखती हैं। इन सभी धाराओं का एक साथ उपयोग किया जाना दिखाता है कि पुलिस इसे केवल सोशल मीडिया विवाद नहीं, बल्कि सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा मान रही है।

पुलिस की जांच तेज, साइबर सेल जुटी सबूत इकट्ठा करने में

थाना प्रभारी ने बताया कि धमकी वाले कमेंट्स का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रख लिया गया है और साइबर विशेषज्ञ उनकी तकनीकी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा जांच की जिम्मेदारी एक विशेष अधिकारी को सौंप दी गई है, ताकि आरोपी की जल्द से जल्द पहचान की जा सके। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पूरी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी।