Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हुई युवती, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
Bihar News : मुजफ्फरपुर में एक युवती पुलिस कस्टडी से फरार हो गयी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. वहीँ युवती की बरामदगी के लिए पुलिस अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस के अभिरक्षा से एक युवती फरार हो गई है। बताया जा रहा है की युवती को न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत करना था। लेकिन न्यायालय में आज छुट्टी होने के कारण उस युवती को बयान के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया और वह एक चौकीदार के अभिरक्षा में रखी गई थी। लेकिन इसी बीच वह ड्यूटी में तैनात चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गई।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना का है जहाँ की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते दिनों गायब हुई एक युवती को बरामद किया गया था और आज उस युवती को बयान के लिए मुजफ्फरपुर के न्यायालय में प्रस्तुत करना था। लेकिन न्यायालय बंद होने के कारण आज उसे न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया और उस युवती को करजा थाने में तैनात एक चौकीदार के अभिरक्षा में रखा गया था। इसी बीच उस युवती ने चौकीदार को चकमा देकर थाने से फरार हो गई। अब करजा थाना की पुलिस उस युवती को बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
वही मामले में फोन पर हुई बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि बीते दिनों करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती गायब हो गई थी। जिसको करजा थाना की पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। आज उस युवती को बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करना था। लेकिन न्यायालय बंद होने के कारण आज उस युवती को बयान के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया और वह करजा थाना पर थाने में तैनात एक चौकीदार के अभीरक्षा में थी। इसी बीच वह युवती चौकीदार को चकमा देकर थाने से फरार हो गई है जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं ड्यूटी में तैनात चौकीदार के खिलाफ जांच की जा रही है और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट