Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे मुजफ्फरपुर, कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज में हुई बड़ी शुरुआत

Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज को बड़ी सौगात दी।

Bihar Governor Arif Mohammad
Bihar Governor Arif Mohammad- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर के एकेडमिक ब्लॉक वन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय, विधान पार्षद संजय सिंह,विधायक रश्मि वर्मा, मेयर निर्मला साहू, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी सुशील कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे।

दरअसल, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर में स्थित श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज, के एकेडमिक ब्लॉक वन का उद्घाटन समारोह में शिरकत करने राज्यपाल पहुंचे थे। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने  ला कॉलेज के स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपराध करके कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए। जबकि किसी एक भी निर्दोष को सजा नहीं हो इसका ध्यान जरूर होना चाहिए। 

वहीं पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। इस मौके पर बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय, विधान पार्षद संजय सिंह,विधायक रश्मि वर्मा, मेयर निर्मला साहू, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी सुशील कुमार सिटी एसपी कोटा किरण अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट