Bihar Crime - प्रेम विवाह स्वीकार नहीं, नाराज पिता ने दूसरी जाति में शादी करने पर बेटे को मारी गोली, बहू का किया यह हाल
Bihar Crime - प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपने बेटे को गोली मार दी। वही इसके साथ ही बहू का भी बुरा हाल कर दिया। घायल बेटे ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Muzaffarpur - समाज में अपनी इज्जत बनाए रखने के लिए पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। जिसके बाद घायल को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल ने अपने पिता और बड़े भाई के खिलाफ आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव से जुड़ा है। घायल का नाम अनिल कुमार बताया गया है। जबकि गोली मारनेवाले पिता का नाम शिवजी राय और बड़े भाई का नाम अरविंद राय बताया गया है।
11 साल पहले किया प्रेम विवाह
पुलिस के सामने जख्मी अनिल ने बताया है कि वर्ष 2014 ने इंटरकास्ट शादी किया था। जिसके कारण पिता और भाई समेत परिवार वाले हमेशा विरोध कर रहे थे। इस वजह से वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर बाहर रह रहा था।
भाई और पिता ने मारी गोली
बीते 22 जुलाई को वह पत्नी और बच्चों के साथ घर गया था। इस दौरान मेरा गाड़ी छीन लिया था। पुलिस के द्वारा गाड़ी दिलवाया गया था। घटना से पूर्व मेरा भाई और पिता अपने पांच अन्य साथियों के साथ अचानक पहुंच कर उसके साथ मारपीट कर गोली मार दिया है।
इस दौरान बीचबचाव करने आई पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट किया है। घायलय युवक का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।
इस मामले में मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि जख्मी को उठाकार एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपित भाई और पिता को हिरासत में लिया गया है। दोनों को थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित के बयान पर आगे की कारवाई की जाएगी। इस मामले में अनिल कुमार की पत्नी से पुलिस जानकारी ले रही है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि पीड़ित का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।