Bihar teacher murder - शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने दूसरे ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर कराई प्रेमी सरकारी शिक्षक की हत्या, इस तरह खुला साजिश का राज

Bihar teacher murder - शादीशुुदा गर्लफ्रेंड ने अपने दूसरे प्रेमी और उसके दोस्तों संग मिलकर बिहार के सरकारी शिक्षक की बेरहमी से हत्या करवा दी और उसके शव को फेंक दिया।

Bihar teacher murder - शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने दूसरे ब्वायफ्र

Muzaffarpur – बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सप्ताह पहले एक सरकारी शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की  हत्या का मामला सामने आया था। अब 48 वर्षीय शिक्षक की  हत्या के मामले में  पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। जिसमें शिक्षक की शादीशुदा गर्लफ्रेंड और उसका दूसरा प्रेमी शामिल था। 

मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के चिकना चौर का है। पुलिस ने बताया कि गुड्डू की प्रेमिका का नाम ममता है। जबकि उसके दूसरे ब्वायफ्रेंड का नाम राहुल है। गुड्‌डू, ममता और राहुल तीनों पहले से शादीशुदा थे।  गुड्डू को यह पसंद नहीं था कि ममता गुड्डू से किसी भी प्रकार का रिश्ता रखे। गुड्‌डू, ममता को उसके दूसरे बॉयफ्रेंड राहुल से बात करने से मना करता था। लेकिन ममता के इरादे कुछ और थे।

गुड्डू को रास्ते से हटाने का बनाया प्लान

गुड्डू से परेशान  होकर ममता और राहुल ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 3 जुलाई की रात ममता ने गुड्डू को चिकना चौर में मिलने के लिए बुलाया था। जहां राहुल के दो दोस्त कमलेश और सोनू पहले से मौजूद था। जैसे ही गुड्डू वहां पहुंचा तीनों ने मिलकर गुड्डू की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों वहां से फरार हो गए। जांच के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

मुख्य साजिशकर्ता राहुल अभी फरार है। उसके गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। इनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। बदमाशों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

दूसरे राज्य में मजदूरी करता है ममता का पति

ममता मूल रूप से साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा की रहने वाली है। उसका पति शिवनाथ महतो प्रदेश में रह कर मजदूरी करता है। पुलिस सूत्रों की माने तो महिला के फोन से कई युवकों का नंबर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर आर्थिक मदद लेती थी। मामले की जांच चल रही है।

पत्नी ने दर्ज कराई थी FIR

इस केस में मृतक की पत्नी ने FIR करवाई थी। पूरे मामले पर ग्रामीण SP राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि 'शिक्षक हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। प्रेम प्रसंग में शिक्षक की हत्या हुई थी। इसमें प्रेमिका समेत तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार है। उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'