Bihar police - कर्ज नहीं चुकाने पर ढाई महीने की दुधमुंही बच्ची को सूदखोर ने रखा गिरवी, गांव में किसी ने नहीं की मदद, पुलिस ने मिलाया
Bihar police - कर्ज में लिए 10 हजार रुपए नहीं चुकाने पर सूदखोर ने एक मां से उसके ढाई महीने के बच्ची को छीनकर अपने पास गिरवी रख लिया। जिसे पुलिस ने वापस मां को सौंपा दिया

Muzaffarpur - गांव में कर्ज में लिए 10 हजार रुपए नहीं चुकाने पर सूदखोर ने एक मां से उसके ढाई महीने के बच्ची को छीनकर अपने पास गिरवी रख लिया। इस दौरान पीड़ित मां ने गांव के लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। ऐसे में पीड़ित मां का दर्द पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की और बच्ची को सूदखोऱ से लेकर मां को गोद में सौंप दिया।
बच्ची को गिरवी रखने की शर्मसार करनेवाली घटना मुजफ्फरपुर सदर थाने से जुड़ा है। यहां यहां माधोपुर सुस्ता गांव की रहनेवाली महिला ने एक सूदखोर से 10 हजार रुपए उधार लिया था। लेकिन वह समय पर पैसा वापस नहीं लौटा पाई। ऐसे में सूदखोर ने महिला के ढाई महीने के दूधमुंहे बच्चे को छीन लिया और पैसे लौटाने तक अपने पास गिरवी रख लिया।
कई लोगों के पास मां रुपये उधार लेने के लिए गई, लेकिन कहीं से रुपये का इंतजाम नहीं हुआ। इसके बाद मां रोते हुए थाने पर पहुंच गई। मुजफ्फरपुर जिले में नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि सदर थाना के माधोपुर सुस्ता गांव की महिला की बच्ची को कर्ज के एवज में छीन लेने की सूचना मिलते ही तत्काल मां के साथ गश्ती दल को भेजा गया।
जिसके बाद ढाई घंटे के अंदर उस सूदखोर से मां को बच्ची वापस दिलाया। बच्ची वापस मिलने के बाद मां ने किसी तरह का केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया। वह मुचलके पर बच्ची को लेकर खुशी-खुशी घर लौट गई।