LATEST NEWS

Bihar Teacher News : मुजफ्फरपुर में बीपीएससी शिक्षक की पत्नी ने खोली पोल, कहा शराब के नशे में धुत रहता है पति, बाहरी युवकों को बुलाता है घर

Bihar Teacher News : मुजफ्फरपुर में बीपीएससी शिक्षक की लापता पत्नी कैमरे की सामने आई और उसकी पोल खोल दी. कहा की पति नशे का आदि है. साथ ही बाहरी युवकों को घर बुलाता है...पढ़िए आगे

Bihar Teacher News : मुजफ्फरपुर में बीपीएससी शिक्षक की पत्नी ने खोली पोल, कहा शराब के नशे में धुत रहता है पति, बाहरी युवकों को बुलाता है घर
पत्नी ने खोली शिक्षक की पोल - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के जुगौलिया उर्दू स्कूल के बीपीएससी शिक्षक नूर अहमद द्वारा अपनी पत्नी के लापता होने की बात कही जा रही थी। जिसके बाद अब बीपीएससी शिक्षक की पत्नी साहिबा परवीन कैमरे के सामने आई और अब अपने पति की पूरी करतूत कैमरे के सामने बयां कर दिया है। 

एक महीने के प्यार के बाद हमारी शादी

इस मामले में बीपीएससी शिक्षक नूर अहमद की पत्नी साहिब परवीन ने news 4 nation की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व मीनापुर थाना क्षेत्र के दरही पट्टी गांव निवासी नूर अहमद के साथ हुई थी जो वर्तमान में औराई प्रखंड के जुगौलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में कार्यरत है। 

स्कूल में पढ़ती थी बहन 

वही बातचीत के दौरान शिक्षक की पत्नी ने बताया कि उसकी बहन उसी उर्दू विद्यालय में पढ़ती थी। जिसमें बीपीएससी शिक्षक नूर अहमद कार्यरत है। इसी बहाने उसकी मुलाकात नूर अहमद से हुई थी। फिर दोनों की आंखें चार हुई और दोनों धीरे-धीरे करीब आते गए। वही एक महीने के प्यार के बाद दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद साहिब परवीन औराई प्रखंड के मिश्रौलिया में स्थित शिक्षक नूर अहमद के किराए के मकान में जाकर रहने लगी। 

शादी के बाद पता चला कि शिक्षक नशे के है आदि 

वही बातचीत के दौरान शिक्षक की पत्नी साहिबा प्रवीण ने बताया कि जब वह शादी कर अपने पति के किराए वाले मकान पर रहने लगी तो कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन उसके बाद उसका पति जो शिक्षक नूर अहमद है वह कभी ड्रग्स का नशा करके घर आता तो कभी शराब का सेवन कर घर पहुंचता। कभी अलग-अलग तरह का नशा का सेवन करके घर पर आता और इसके साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं शादी के कुछ दिनों बाद इनका पति नूर अहमद अपने परिजनों के कहने पर दहेज की भी मांग करने लगा और दहेज नहीं लाने की सूरत में अक्सर मारपीट करने लगा। 

घर में बाहरी युवक को लेकर पहुंचते हैं शिक्षक

वही मामले को लेकर शिक्षक की पत्नी साहिब प्रवीण ने अपने शिक्षक पति नूर अहमद पर कई और संगीत आरोप लगाया है। इतना ही नहीं साहिब प्रवीण ने कहा कि वह नशा करने के बाद बाहरी युवक को लेकर रूम पर पहुंचते थे और भी कई तरह के संगीत आरोप शिक्षक के पत्नी ने शिक्षक नूर अहमद पर लगाया है।

पति का घर छोड़ आई मायके 

वहीं शिक्षक की पत्नी ने बताया कि अपने पति नूर अहमद द्वारा अक्सर नशे का सेवन करने और मेरे साथ मारपीट करने के कारण मैं अपने पति के आदतों से परेशान होकर पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के यहां चली आई और अपने माता-पिता के साथ ही रह रही हूं। अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks