Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया में हथियार लहराना नाबालिग को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां के रहनेवाले एक नाबालिग ने बीते दिनों हथियार के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए अब नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इन दिनों लगातार एक के बाद एक मुजफ्फरपुर जिले में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ कई वीडियो वायरल होने के मामले सामने आए हैं।
हालांकि वायरल वीडियो के मामले को लेकर लगातार मुजफ्फरपुर की पुलिस भी कार्रवाई करती हुई दिख रही थी। बावजूद इसके हथियार के साथ सोशल मीडिया पर कुछ युवकों का वीडियो और फोटो वायरल करना फैशन बन गया था। वहीं मामले को लेकर बोचहा थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों एक नाबालिक युवक का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था।
कहा की मामला संज्ञान में आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की जांच की गई और अब मामले में कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हथियार के साथ दिख रहे नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद अब नाबालिग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट