Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहाँ ईंट भट्ठा के पास छिपा कर रखे गए विदेशी शराब की बड़ी खेप को टीम ने बरामद किया है.हालाँकि शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 1900 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी शराब कारोबारी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।
बता दें की मुजफ्फरपुर मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि तुर्की थाना क्षेत्र के गोड़ियारी वार्ड संख्या 6 के समीप स्थित रणवीर सिंह के ईट भट्टा के पीछे परती जमीन पर विदेशी शराब की बड़ी खेप रखी हुई है। जिसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच छापेमारी की। जहां से टीम को 209 कार्टून तकरीबन 1900 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई। हालांकि रात का समय होने के कारण छापेमारी के दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
वही मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तुर्की थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 209 कार्टून विदेशी शराब का बरामद किया गया है। पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की हालाँकि कोई शराब तस्कर इस मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ है। इसके लिए छ्पेमारी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट