Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ा, गाँव से लेकर थाने तक कई घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिले पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद गाँव से लेकर थाने तक जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ........पढ़िए आगे

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी
पकड़ा गया प्रेमी - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगो ने पकड़ा, फिर कई घंटों तक गांव से लेकर थाने तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। अब सामाजिक स्तर पर मामले का निष्पादन किया गया है। 

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गांव में पहुंच कर पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को अपने कब्जे में ले लिया और थाने पर लेकर चली गई। 

वही लड़का और लड़की पक्ष के दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष थाने पर पहुंचे। वहां भी जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लड़की की उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो लड़का नाबालिग बताया जा रहा है। 

इस बीच में प्रेमी प्रेमिका का शादी कराया जाएगा यह भी स्थानीय सूत्रों के द्वारा जानकारी सामने आ रही है। क्योंकि लड़की पक्ष का कहना है कि हम शादी करेंगे। वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर औराई थानेदार राजा सिंह ने बताया कि मामले को सामाजिक स्तर पर निष्पादन कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट