MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी। जिसके बाद इलाज के दौरान अब उस युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा गांव के वार्ड संख्या 9 का है।
यहाँ के आशेश्वर पासवान अपने ही पड़ोस के एक युवती से प्रेम करता था और इस बात की भनक प्रेमिका के परिजनों को चल गई थी। इसी को लेकर युवती के परिजनों के द्वारा गुरुवार की देर रात युवक की जम कर पिटाई कर दी गई। जिसके कारण युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल युवक को ईलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।
वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा गांव के वार्ड संख्या 9 के रहने वाले आशेश्वर पासवान के साथ गुरुवार की देर रात मारपीट की गई थी। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सकरा थाना अध्यक्ष और एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने मामले की जांच की है और घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट