Bihar Cyber Crime - साइबर ठगों की शातिर चाल, एटीएम में हेल्पलाइन का बदल दिया नंबर, हेल्प मांगने पर ग्राहक के खाते से गायब हो गए रुपए

Bihar Cyber Crime - साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका आजमाना शुरू कर दिया है। जिसमें एटीएम के हेल्पालाइन नंबर का बदलकर ग्राहक के खाते से पैसे निकाल लिए।

Bihar Cyber Crime - साइबर ठगों की शातिर चाल, एटीएम में हेल्प
साइबर ठगी का नया तरीका।- फोटो : NEWS4NATION

Muzaffapur - बिहार में पुलिस  साइबर अपराधियों से निपटने के लिए अपनी व्यवस्था को हाईटेक बना रही है। वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग हर बार लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा घटना में साइबर ठगों ने एटीएम में लगाए गए हेल्पलाइन नंबर को बदल दिया। जिसके बाद ग्राहक ने इस नंबर पर मदद मांगी तो उनके खाते से हजारों रुपए गायब हो गए। जिसके बाद मामले में केस  दर्ज कराया गया है।

साइबर ठगी का यह मामला मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ा है। जहां अहियापुर इलाके के एटीएम में साइबर शातिर हेल्पलाइन के बदले अपना नंबर लिखकर पर्ची चिपका रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा न्यू कॉलोनी के राकेश कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया है कि 28 जून को वह बैरिया गोलंबर चौक के निकट एसबीआई के एटीएम से रुपये निकासी करने गए थे। मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया। एटीएम से रुपये भी नहीं निकले। इसके बाद एटीएम कक्ष में चिपके सफेद कागज पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की। 

कॉल रिसीव करने वाले ने पूरी बात पूछने के बाद कहा कि दो घंटे के बाद एटीएम से कार्ड निकालने जाएंगे। एक घंटे के अंदर ही जब वे एटीएम पर दोबारा पहुंचे तो न कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति आया और न उनका कार्ड एटीएम में मिला। दोबारा उस नंबर पर कॉल की तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर बताया।

दो बार खाते से निकाले रुपए

इस दौरान राकेश  कुमार के खाते से दो बार पैसे की निकासी की गई। जिसमें पहली बार 10 हजार व 4500 रुपये की निकासी हो चुकी थी। बैंक के अधिकारियों ने इसे साइबर फ्रॉड करार दिया। इधर पुलिस का कहना है कि चिपकाए गए नंबर से बदमाशों तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। 

एजेंसी के कर्मियों से हो रही पूछताछ

फिलहाल, पुलिस ने एटीएम का रखरखाव करने वाली एजेंसी के कर्मियों को जांच के दायरे में लिया है। एजेंसी के स्तर पर धोखाधड़ी के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। सीसीटीवी वीडियो की एजेंसी से मांग की गयी है।