Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Bihar Crime : पुलिस की तमाम चेतावनी के बावजूद लोग सोशल मीडिया में हथियार लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर भौकाल टाइट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वरीय अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ का रहने वाला एक युवक हाथ में हथियार लेकर वीडियो बनाया।
फिर युवक ने अपने क्षेत्र में अपना भौकाल टाइट करने को लेकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद उस युवक का हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वही इस वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल को जांच कर कारवाई का निर्देश दिया।
वही ग्रामीण एसपी के निर्देश के आलोक में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने मामले का सत्यापन कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें की आये दिन पुलिस की ओर से हथियार नहीं लहराने की अपील की जाती है। फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ आ रहे हैं। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गयी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट