खाकी पर भारी पड़ा 'आलू' का लालच: नवादा में 11 होमगार्ड सस्पेंड, वसूली का वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज
नवादा के रजौली चेकपोस्ट पर आलू लदे वाहन के चालक से जबरन वसूली और दुर्व्यवहार करने वाले 11 गृहरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
Nawada - नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट (चितरकोली पोस्ट) पर तैनात गृहरक्षकों की गुंडागर्दी का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। बीती 24 नवंबर 2025 की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आलू लदे एक वाहन को रोका और चालक से जबरन आलू की मांग की। जब चालक ने विरोध किया, तो जवानों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
वीडियो बनाना चालक को पड़ा महंगा, जवानों को पड़ा भारी
पीड़ित चालक ने जब अपनी सुरक्षा और साक्ष्य के लिए मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो गृहरक्षकों ने उसे डराने-धमकाने की कोशिश की। हालांकि, चालक ने हिम्मत दिखाकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में जवानों का अमर्यादित आचरण साफ नजर आ रहा था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

एसपी की जांच में दोषी पाए गए सभी 11 जवान
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक (रजौली अंचल) को जांच के निर्देश दिए। जांच टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्यों का मिलान किया, जिसमें सभी 11 गृहरक्षक दोषी पाए गए। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि जवानों का आचरण न केवल अनुशासनहीन था, बल्कि विभाग की छवि धूमिल करने वाला भी था।
डीएम ने जारी किया निलंबन का फरमान

एसपी की अनुशंसा और जांच रिपोर्ट के आधार पर नवादा के जिला पदाधिकारी (DM) रवि प्रकाश ने सख्त एक्शन लिया है। बिहार गृहरक्षक नियमावली, 1953 के तहत कार्रवाई करते हुए शीतल कुमार, ईश्वरी प्रसाद और मनोज कुमार समेत सभी 11 दोषी गृहरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें अगले आदेश तक कर्तव्य से भी वंचित रखा गया है।
भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन की 'जीरो टॉलरेंस' नीति
इस कार्रवाई के जरिए जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध वसूली, कर्तव्य में लापरवाही या जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अगर कोई जवान या अधिकारी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उस पर इससे भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा