इंस्टाग्राम वाली मोहब्बत: सगाई हुई थी दुबई वाले से, निकाह किया जूता दुकान में काम करने वाले प्रेमी से!
मुजफ्फरपुर की यह घटना 'डिजिटल लव' और उसके बाद उपजे सामाजिक-पारिवारिक विवाद की एक बड़ी मिसाल है। अब जान का खतरा सुरक्षा की गुहार लेकर थाने पहुँचा जोड़ा
बिहार के मुजफ्फरपुर में इंस्टाग्राम से शुरू हुई एक डिजिटल दोस्ती का अंजाम निकाह तक जा पहुँचा। तिलक मैदान रोड के रहने वाले युवक और चंदवारा इलाके की रहने वाली युवती के बीच करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ था। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। जब परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, तो प्रेमी जोड़े ने माड़ीपुर इलाके में जाकर अपनी मर्जी से निकाह कर लिया।
दुबई में होनी थी शादी, सगाई के बाद भी बदला फैसला
इस प्रेम कहानी में ट्विस्ट तब आया जब युवती के परिजनों ने पुलिस को पूरी सच्चाई बताई। परिजनों के अनुसार, युवती की शादी पहले से ही तय हो चुकी थी और सगाई की रस्में भी पूरी हो गई थीं। अगले साल मई में उसकी शादी दुबई में काम करने वाले एक युवक से होने वाली थी। लेकिन प्यार की खातिर युवती ने अपनी पुरानी सगाई को दरकिनार कर दिया और उस युवक को चुना जो शहर में ही एक जूते-चप्पल की दुकान में काम करता है।
परिजनों का गंभीर आरोप: सगाई वाले मंगेतर से लिए पैसे
युवती के परिवार ने प्रेमी युवक पर उनकी बेटी को बरगलाने का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि युवती ने अपने पहले मंगेतर से उसके खाते में ₹2 लाख से अधिक की राशि मंगवाई थी। साथ ही, घर से निकलते वक्त वह नकदी और कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई है। लड़की की माँ ने इस निकाह पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे धोखेबाजी का नाम दिया है और कहा है कि वे इस रिश्ते से कभी खुश नहीं रह सकते।
जान का खतरा: सुरक्षा की गुहार लेकर थाने पहुँचा जोड़ा
निकाह के बाद परिजनों के गुस्से और जान से मारने की धमकियों से डरा हुआ प्रेमी जोड़ा सीधे नगर थाना पहुँचा। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पैसों और जेवरात के लेन-देन के दावों में कितनी सच्चाई है।