Bihar Police: IPS कांतेश मिश्रा ने संभाला मुजफ्फरपुर के एसएसपी की कमान, अपराधियों को दिया सख्त संदेश, अनंत सिंह के घर से बरामद किया था AK 47
Bihar Police: कांतेश मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।....
Bihar Police: बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। इसी क्रम में आईपीएस 2015 बैच के अधिकारी कांतेश कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पुलिस अधीक्षक (ई), अपराध अनुसंधान विभाग (CID), बिहार, पटना से स्थानांतरित कर वरीय पुलिस अधीक्षक , मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। कांतेश मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कार्यभार संभालते ही एसएसपी कांतेश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कमजोर व वंचित वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए जन सहयोग को बेहद जरूरी बताते हुए आम नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि कांतेश मिश्रा अपने सख्त और बेखौफ फैसलों के लिए जाने जाते हैं। करीब छह साल पहले, जब वे पटना ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक थे, तब वर्ष 2019 में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास पर उनके नेतृत्व में की गई छापेमारी ने पूरे बिहार में सनसनी मचा दी थी। इस कार्रवाई में AK-47 राइफल, 26 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। यह छापेमारी बिहार पुलिस के इतिहास की सबसे चर्चित और साहसिक कार्रवाइयों में गिनी जाती है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा