Bihar News: हर घर जदयू अभियान में तेज़ी, विधायक अजीत कुमार ने की समीक्षा बैठक, पंचायत स्तरीय प्रभारी नियुक्त
Bihar News:हर घर जदयू सदस्यता अभियान जोर पकड़ चुका है। इस अभियान को और अधिक गति देने के लिए कांटी विधायक और पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सोमवार को पुनः सदस्यता अभियान के फॉर्म कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किए और निजी कार्यालय में बड़ी बैठक कर समीक्षा की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुमार ने कहा कि पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के संकल्प को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांटी-मड़वन के हर घर के लोगों को जदयू का सदस्य बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसके लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत से लगे हुए हैं।
विधायक ने बताया कि क्षेत्र के 176 गांवों में हर मतदान केंद्र पर सक्रिय कार्यकर्ता बनाए जाएंगे, और सदस्यता अभियान 11 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान में सभी स्तरों पर निगरानी और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि लक्ष्य समय पर पूरा हो।
बैठक में पंचायत स्तरीय प्रभारी भी नियुक्त किए गए। कांटी नगर परिषद से पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, वीरपुर से सुरेंद्र सिंह, सदातपुर से हीरालाल उर्फ मंकु पाठक, पानापुर हवेली से पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, रामनाथ धमौली पूर्वी से मनमोहन सिंह, गोदाई से अमरेश कुमार, शाहपुर से अनिल शाही, लसगरिपुर से अशोक कुमार सिंह, शेरूकाही से साकेत रमन पांडे, मानिकपुर से राजकिशोर पासवान, साइन से सुमन कुमार सिंह, बहुआरा से पवन कुमार, बकटपुर से रामनरेश सिंह, मणिफुलकाहा से सरोज कुमार, रामनाथ धमौली पश्चमी से प्रभात कुमार त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, मुखिया इंद्र मोहन झा, ज्ञान कौशिक होरिल, पंडित शंभूनाथ चौबे, जदयू नेत्री प्रोफेसर संगीता कुमारी, अंजू कुमारी, साकेत रमन पांडे, शिवेंद्र ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रोहन कुमार उर्फ बंटी शाही, नगर पार्षद इनरदेव राम उर्फ पप्पू राम, नंदन महतो समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार सिंह