जदयू विधायक ई. अजीत कुमार द्वारा विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु उच्चस्तरीय बैठक

मुजफ्फरपुर के कांटी-मड़वन क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को दूर करने के लिए जदयू विधायक ई. अजीत कुमार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।अधिकारियों से समस्या का शीघ्र निदान करने का किया अपील।

जदयू विधायक ई. अजीत कुमार द्वारा विद्युत समस्याओं के समाधान
जदयू विधायक ई. अजीत कुमार द्वारा विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु उच्चस्तरीय बैठक - फोटो : REPORTER

मुजफ्फरपुर के कांटी-मड़वन क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को दूर करने के लिए पूर्व मंत्री व कांटी विधायक ई. अजीत कुमार ने शुक्रवार को अपने बीबीगंज स्थित आवास पर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान विधायक ने कांटी-मड़वन में किसानों के लिए नए कृषि फीडर बनाने, एक सप्ताह के भीतर चोरी हुए या जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने और जर्जर एलटी लाइन के केबल बदलने जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को क्षेत्र से बाहर जाना पड़ेगा। विधायक की मांगों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने अधीनस्थ अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर लंबित कृषि फीडर का कार्य पूर्ण करने और बिल सुधार के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया।

सुरक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार पर चर्चा

बैठक में बिजली आपूर्ति के साथ-साथ जनसुरक्षा के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया। विधायक ने मड़वन प्रखंड के फंदा नोनिया, सहनी टोला और भटौना जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में घरों के ऊपर से गुजर रही 11 केवीए की खतरनाक लाइनों को सड़क किनारे शिफ्ट करने का सवाल उठाया। इस पर अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर स्थल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। बैठक में कार्यपालक अभियंता साजिद हुसैन, सहायक अभियंता सत्यपाल और कनीय अभियंता राजीव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अजीत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में दोहराया कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए अधिकारियों को हर स्तर पर तत्पर रहना होगा।

रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार