Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में घर के दरवाजे पर सो रहे व्यक्ति का अपहरण, पत्नी ने गाँव के लोगों पर दर्ज कराई एफआईआर
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में घर के दरवाजे पर सो रहे शख्स का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद पत्नी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद को लेकर अपने दरवाजे पर सो रहे एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर अपहृत की पत्नी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के उनसर गांव के वार्ड संख्या 9 में स्थित धर्मनाथ सिंह के घर का है। जहां से अपने दरवाजे पर सो रहे धर्मनाथ सिंह का अपहरण कर लिया गया है। अब मामले को लेकर धर्मनाथ सिंह की पत्नी मीणा देवी ने अपने ही गांव के कई लोगों द्वारा अपने पति के अपहरण कर लिए जाने को लेकर बोचहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पूरे मामले को लेकर आवेदिका मीणा देवी ने बोचहा थाना की पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है की दो जुलाई को उनके पति धर्मनाथ सिंह रात्री को करीब 9 बजे के बाद खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर सो रहे थे। जब सुबह 4 बजे मेरी नींद खुली और मैं दरवाजे पर गई तो वह दरवाजे पर नहीं थे। जिसके बाद मेरे द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। वही उन्होंने बताया है की पूर्व में गांव के ही कुछ लोगों से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। घटना के बाद जब उनलोगों से अपने पति के बारे मे पूछने गई तो मुझे गाली देते हुए उनलोगों ने कहा की अब तुम्हारा पति कभी वापस नहीं लौट पायेगा।
वहीं मामले ने आवेदन प्राप्त होते ही बोचहा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घर से गायब धर्मनाथ सिंह के बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालाँकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीँ परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट