Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्पाद विभाग की टीम ने किया बरामद, 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्पाद व

MUZAFFARPUR : नए साल के जश्न को लेकर शराब माफियाओं के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया है। पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। शराब की यह खेप एक बड़े ट्रक के जरिए मंगाई गई थी और छापेमारी के वक्त इसे लग्जरी गाड़ियों में अनलोड कर अलग-अलग ठिकानों पर भेजने की तैयारी चल रही थी।

छापेमारी से मची अफरा-तफरी

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जैसे ही बड़गांव में दबिश दी, वहां हड़कंप मच गया। विभाग की टीम को देखते ही कई गाड़ियां मौके से भागने में सफल रहीं, लेकिन अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए एक ट्रक और एक SUV कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। सघन तलाशी के दौरान दोनों वाहनों के भीतर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे नए साल की पार्टियों के लिए स्टॉक किया जा रहा था।

चार तस्करों की गिरफ्तारी

मौके से पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में बंगाल के मालदह निवासी विपलव चटर्जी और मिनिमय दास शामिल हैं, जबकि दो अन्य तस्कर सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी गौरव मिश्रा और साजन कुमार बताए जा रहे हैं। इन तस्करों के पास से शराब के सिंडिकेट से जुड़ी अन्य जानकारियों को खंगाला जा रहा है ताकि मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके।

विशेष अभियान का हिस्सा

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर नए साल से पूर्व जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्सवों के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और संदिग्ध ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

आगे की कानूनी कार्रवाई

फिलहाल, उत्पाद विभाग ने ट्रक और SUV को जब्त कर लिया है और पकड़े गए चारों कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि शराब की यह खेप बंगाल से बिहार के किन-किन इलाकों में सप्लाई होनी थी। पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

मणिभूषण की रिपोर्ट