Bihar News: बिहार ग्रामीण बैंक में 10 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात की पूरी तस्वीर

Bihar News:बिहार ग्रामीण बैंक में लूट में बैंक सुरक्षा में लापरवाही के भी संकेत मिले हैं, क्योंकि बैंक में लगे अलार्म सिस्टम या इमरजेंसी रिस्पॉन्स की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

Bihar Gramin Bank loot
लूट का सीसीटीवी फुटेज- फोटो : reporter

Bihar News:मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार दोपहर तीन सशस्त्र अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बैंक खुला ही था कि बाइक से पहुंचे तीन युवक भीतर दाखिल हुए और बैंक के गेट पर तैनात गार्ड, बैंककर्मी व मौजूद ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर तकरीबन ₹10 लाख रुपये लूट लिए। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार प्रभाकर भी मौके पर पहुंचे और बैंक परिसर का निरीक्षण किया। बैंक से मिले CCTV फुटेज में पूरी वारदात साफ-साफ कैद है, जिससे पुलिस को जांच में बड़ी मदद मिलने की संभावना है।

CCTV फुटेज के अनुसार, तीनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। बैंक में प्रवेश करते ही उन्होंने गार्ड को काबू में किया और ग्राहकों को धमकाते हुए कैश काउंटर की ओर बढ़े। महज दो से तीन मिनट के भीतर वे नकदी समेटकर बाहर निकले और तेजी से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार यह घटना पूरी तरह से पूर्व नियोजित प्रतीत हो रही है। बैंक के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर अपराधियों की गहरी नजर थी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके।

इसके अलावा बैंक सुरक्षा में लापरवाही के भी संकेत मिले हैं, क्योंकि बैंक में लगे अलार्म सिस्टम या इमरजेंसी रिस्पॉन्स की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। गयाघाट थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम गठित की गई है।

बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट की इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्द अपराधियों तक पहुंच पाती है।

रिपोर्ट- मणीभूषण शर्मा