LATEST NEWS

Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में लक्जरी वाहन लूट कांड का पर्दाफाश, गाड़ी के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार

लक्जरी वाहन लुट कांड में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुट के महज 5 दिनों के अंदर वाहन के साथ 4 शातिर बदमाशों को धर दबोचा है ।

Luxury vehicle robbery case exposed
लक्जरी वाहन लूट कांड का पर्दाफाश- फोटो : Reporter

Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्जरी वाहन लूट कांड का पर्दाफाश किया है। करजा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के महज 5 दिनों के अंदर पुलिस ने लूटी गई गाड़ी के साथ 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 30 जनवरी को मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर खाजे गांव में हुई थी।समस्तीपुर जिले के रहने वाले मोहम्मद कलाम की आई20 गाड़ी को बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया था।पीड़ित मोहम्मद कलाम ने करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

मोहम्मद कलाम ने बताया कि वह समस्तीपुर जिले के खराज हकीमाबाद के रहने वाले हैं और गाड़ी भाड़े पर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।30 जनवरी को वह समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर अपनी बेटी के यहां आने के लिए निकल रहे थे।

दो युवकों ने उनसे मुजफ्फरपुर चलने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिल रही है।मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद दोनों युवक उन्हें रेवा रोड में चलने के लिए बोले।करजा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर खाजे गांव में स्थित एक मंदिर के समीप पहुंचते ही पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनकी गाड़ी लूट ली।

एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के आदेश पर करजा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।घटना के महज पांच दिनों के अंदर पुलिस ने चार अपराधियों को लूटी गई गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks