Bihar News : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान महात्मा गांधी के हाथ में पकड़ाया गया बीजेपी का झंडा, राजद विधायक बोले- गंगाजल से प्रतिमा धोकर करूँगा क्षमा याचना

MUZAFFARPUR : विधानसभा चुनाव से पूर्व तमाम दलों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो चुका है। या यू कहे तो इन दिनों बिहार का सियासत गर्म हो गई है। अब एनडीए के कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के प्रतिमा पर बीजेपी का झंडा लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के मीनापुर चौक स्थित एक स्कूल के गेट का बताया जा रहा है। जहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्कूल के बाहर गेट पर बने गांधी जी के प्रतिमा पर बीजेपी का झंडा लगा दिया गया। अब इस पूरे मामले को लेकर महागठबंधन एक बार फिर से बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कहा है कि बीजेपी द्वारा गांधी जी का अपमान किया गया है। अब पूरे मामले को लेकर वहां के स्थानीय राजद विधायक मुन्ना यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
मामले को लेकर राजद विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी वाले जिस तरह से गांधी जी के प्रतिमा के ऊपर बीजेपी का झंडा लहराया है। यह गांधी जी का अपमान है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के प्रतिमा पर बीजेपी के लोगों द्वारा एक पुष्प अर्पित नहीं किया गया। लेकिन उनके प्रतिमा में बीजेपी का झंडा लगा दिया गया। उनके गले में बीजेपी का माला पहना दिया गया जो खुले रूप से गांधी जी का अपमान है।
उन्होंने कहा कि आज मैं गांधी जी के प्रतिमा के पास जाऊंगा और फिर पूरे प्रतिमा को गंगाजल से धोने के बाद उनसे क्षमा अर्चना करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस से इसकी शिकायत की है। लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट