Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कई घर खाक, लाखों की संपत्ति स्वाहा

Muzaffarpur Fire: बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

Muzaffarpur Fire
मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग- फोटो : reporter

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितौझीया गांव में सोमवार की देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपने घरों से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। भीषण आग में करीब 50 हजार नकद रुपये, कीमती बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि गांव के लोग घंटों दहशत में रहे। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। धुएं और लपटों के बीच किसी तरह गांववाले अपनी जान बचाकर बाहर निकले। ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को सूचना दी।

मामले की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए तीन से अधिक टैंकरों का इस्तेमाल किया।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों का जीवन भर की कमाई का सामान चंद मिनटों में राख हो गया। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि गांवों में बिजली व्यवस्था और वायरिंग की लापरवाही आखिर कब तक लोगों की मेहनत और सपनों को इस तरह स्वाहा करती रहेगी।

फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों को प्रशासनिक स्तर से सहायता दिलाने की मांग भी उठने लगी है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा