Bihar News: मुद्रा लोन के नाम पर बड़ी ठगी, मुजफ्फरपुर में सैकड़ों महिलाएं बनी शिकार, कार्यालय बंद कर भागे ठग
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से ठगी की बड़ी घटना सामने आई है। जहां ठगों ने सैकड़ों महिलओं को अपना निशाना बनाया है। महिलाओं को लोन का लालच देकर पैसे की उगाही की है।
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में मुद्रा लोन के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, लगभग 400 महिलाओं से इस ठगी में करीब 10 लाख रुपए की रकम हड़पी गई।
लोन दिलाने के नाम पर झांसा
दरअसल, घटना मकसूदपुर चौक स्थित मालवाली गली में सामने आई, जहां ठगों ने कंपनी खोलकर कई गांव की महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा दिया। महिलाओं से 2,200 से 3,200 रुपए तक इंश्योरेंस और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर वसूली की गई, जबकि ठगों ने 30 से 40 हजार रुपए का लोन मिलने का वादा किया।
सभी अधिकारी गायब, कार्यालय बंद
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को लोन लेने आई महिलाओं को कार्यालय बंद मिला और बोर्ड तक गायब था। सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले। इस पर महिलाएं हक्का-बक्का रह गईं और कार्यालय के आसपास दिनभर हंगामा मचा रहा। पीड़ित महिलाओं में भलूरा गांव की प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, अशरफुल, राजखंड की मुन्नी देवी और रहमती खातून शामिल हैं।
500 महिलाओं से ठगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 400 से 500 महिलाएं इस ठगी का शिकार हुई हैं। औराई थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि जल्द से जल्द ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनका पैसा वापस दिलाया जाए।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट