Bihar News : मोबाइल की EMI और कर्ज ने ली छात्र की जान, पिता की डांट के बाद युवक ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में एक होनहार युवक के सुसाइड करने का हृदयविदारक मामला सामने आया है।

Bihar News : मोबाइल की EMI और कर्ज ने ली छात्र की जान, पिता
युवक ने की खुदकुशी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर (वार्ड संख्या 10) में आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में एक होनहार युवक के सुसाइड करने का हृदयविदारक मामला सामने आया है। गरीबी की मार झेल रहे 18 वर्षीय कृष्णा ने सोमवार को फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की युवक ने EMI पर मोबाइल लिया था। जिसका क़िस्त वह नहीं दे पा रहा था। इस वजह से उसके पिता ने डांट लगाया था।  

पढ़ाई के साथ दुकान में करता था काम

मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के हरदी मेला निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र कृष्णा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, कृष्णा अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ एक स्थानीय किराना दुकान में काम करके परिवार की मदद करता था। मृतक के पिता ने बताया कि परिवार पर कर्ज का बोझ काफी बढ़ गया था, जिसे लेकर वह पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में रहता था। आर्थिक तंगी से उपजे इसी तनाव ने उसे यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

एफएसएल (FSL) टीम ने जुटाए वैज्ञानिक साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सदर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुजफ्फरपुर से एफएसएल (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। विशेषज्ञ टीम ने उस कमरे की बारीकी से जांच की जहां शव मिला था। टीम ने घटनास्थल से कई वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए हैं ताकि मौत के कारणों की सटीक पुष्टि की जा सके।

पुलिस का बयान: हर पहलू पर हो रही है जांच

सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा, "एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण हुई आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस हर संभावित पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह के संदेह की गुंजाइश न रहे।"

इलाके में शोक की लहर

एक युवा छात्र की इस तरह मौत होने से यादव नगर और उसके पैतृक गांव हरदी मेला में शोक व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कृष्णा एक मेहनती युवक था जो अपने परिवार की स्थिति सुधारने की कोशिश में लगा था। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते आर्थिक दबाव और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले उसके गंभीर प्रभाव को उजागर कर दिया है। 

मणिभूषण की रिपोर्ट