Bihar News : 200 फर्जी मतदाताओं की लिस्ट लेकर डीएम के पास पहुंचे मुखिया जी, नाम काटने की लगाई गुहार
Bihar News : अपने पंचायत के 200 फर्जी मतदाताओं की लिस्ट लेकर डीएम के पास पहुँच गए. उन्होंने मतदाताओं के नाम कटवाने की गुहार लगायी है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो चुका है। जबकि मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को लेकर लगातार बिहार में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी बीच मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद भी एक पंचायत में तकरीबन 200 फर्जी वोटर होने की बात सामने आई है।
दरअसल पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया चंदन सहनी ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग को दिए गए आवेदन में कहा है की वह अभी वर्तमान में पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत के मुखिया है।
उनके पंचायत का नया वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी उनके पंचायत के वोटर लिस्ट में तकरीबन 200 फर्जी वोटर का नाम अंकित है जो वैशाली सारण और मुजफ्फरपुर के अलग अलग प्रखंड के निवासी है। उन सभी फर्जी वोटर का नाम अलग अलग जगह और अलग अलग प्रखंड में भी अंकित है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस फर्जी वोटर को हटाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया। वहीं फर्जी मतदाता अगर एक पंचायत में आज भी 200 हैं तो फिर यह सरकार का कैसा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट