Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर 12 साल की बच्ची की खरीद-फरोख्त की कोशिश नाकाम, महिलाओं की सतर्कता से बची मासूम की ज़िंदगी

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में चतुर्भुज स्थान रेड लाइट एरिया में 12 वर्षीय बच्ची की खरीद-फरोख्त की कोशिश नाकाम रही। स्थानीय महिलाओं ने आरोपी युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया।

Muzaffarpur
बच्ची की खरीद-फरोख्त की कोशिश नाकाम- फोटो : news4nation

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में शुक्रवार (7 नवंबर 2025) देर शाम मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवक कथित तौर पर 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची का सौदा करने आया था। सूत्रों के अनुसार, वह इलाके के एक दलाल से डील फाइनल करने वाला था।स्थानीय लोगों को युवक की हरकतों पर शक हुआ।उन्होंने पीछा किया और मौके पर जाकर उसे बच्ची के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

स्थानीय महिलाओं की जागरूकता से बची मासूम

इलाके की कई नर्तकियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को बचाने में अहम भूमिका निभाई। एक महिला ने कहा कि हमारा इलाका भले ही बदनाम है, लेकिन ग़लत नहीं। जैसे ही पता चला कि कोई बच्ची का सौदा करने आया है। हमने तुरंत उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। इन महिलाओं की त्वरित कार्रवाई से बच्ची मानव तस्करी के जाल में फंसने से बच गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया।बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू कर थाने लाया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला मानव तस्करी का प्रतीत होता है। आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह बच्ची को कहाँ से लाया और किसे बेचना चाहता था। बच्ची को फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।

कानूनी कार्रवाई और संभावित धाराएं

इस मामले में पुलिस POCSO Act 2012, IPC धारा 370 (मानव तस्करी) और जेजे एक्ट 2015 (Section 75) के तहत कार्रवाई कर रही है।इन धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर आरोपी को कठोर कारावास और आर्थिक दंड दोनों का प्रावधान है।

मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा की रिपोर्ट