Muzaffarpur crime: मुजफ्फरपुर हाईवे पर राहगीर से लूट की कोशिश, लोगों ने बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
Muzaffarpur crime: मुजफ्फरपुर NH-28 पर राहगीर से लूट की कोशिश करने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सकरा थाना क्षेत्र में यह घटना फिर से अपराधियों की सक्रियता दिखाती है।

Muzaffarpur crime: मुजफ्फरपुर के हाईवे पर राहगीरों के साथ छिनतई करने वाले एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ जम कर पिटाई की है और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर NH 28 के सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप का है जहां सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर चौक निवासी सुजीत कुमार सिंह इलेक्ट्रिक का काम करता है और वह आज वैशाली जिले के गरौल में बन रहे हीरो शोरूम मैं काम करने के बाद शाम को मुजफ्फरपुर होते हुए वह अपने घर सकरा थाना क्षेत्र को जा रहा था तभी सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में पीछे से पहुंचे बाइक सवार एक बदमाश ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री सुजीत कुमार सिंह से समस्तीपुर जाने का रास्ता पूछा और रास्ता पूछने के क्रम में बदमाशों ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को पहले गाली गलौज शुरू कर दिया गया।
बदमाशों ने मिस्त्री से पैसे और मोबाइल की मांग करने लगे। इसी क्रम में कुछ और बाइक सवार मौके पर पहुंच गए और फिर सभी लोगों ने मिल कर बदमाश को पकड़ लिया और बदमाश की पिटाई कर दी इसी बीच स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सकरा थाने की पुलिस को दे दिया। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़ अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले गई और अब पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है। बता दें की सकरा थाना क्षेत्र का यह वही घटनास्थल है जहां पूर्व में भी बदमाशों के द्वारा कई बार आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन इस बार बदमाश स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया।
मुजफ्फरपुर मनी भूषण शर्मा